बहराइच, मार्च 8 -- बहराइच। तहसील महसी क्षेत्र अंतर्गत थाना खैरी घाट बेहडा स्थित साथ दिवसीय संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को प्रवाचक रमेश गिरि ने भक्त ध्रुव की पावन कथा श्रवण कराते हुए कहा कि दृण इच्छा शक्ति व अटूट भक्ति के सामने उम्र कभी आडे़ नहीं आती जैसा की 5 बरस की अवस्था के अबोध बालक ध्रुव ने करके दिखाया, वन में गुरु की भूमिका निभाते हुए देवर्षि नारद जी ने भक्त ध्रुव को 12 अक्षरों का "ओम् नमो भगवते वासुदेवाय" द्वादश मंत्र कंठस्थ करा दिया अखंड समाधि लगाकर बैठे भक्त ध्रुव ने एक दिन सांसें रोक दी जिससे सृष्टि की सारी गतिविधियां ही जाम हो गईं, देवताओं के अनुनय विनय पर भगवान विष्णु को शीघ्र भक्त ध्रुव के समक्ष प्रकट होना पडा। यह कथा सुन श्रोता भावविभोर हो गये। इस दौरान मुख्य यजमान दुखहरन नाथ, रामेश्वर प्रसाद, उमेश कुम...