अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। पुराने शहर के बीच सकरी गलियों में बने इस प्राचीन मंदिर का कोई पालनहार नहीं है। न तो मंदिर में पुजारी हैं और न ही सुरक्षा के किसी तरह के इंतजाम। भक्त ही इस मंदिर का ताला खोलते हैं और बंद करते हैं। सावन में इस मंदिर पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है। भी को व्यवस्थित करने वाला भी कोई नहीं है। यहां की सारी व्यवस्था राम भरोसे चलती है। बिसंभर नगर, जयगंज में सकरी गली में बसा श्री नागेश्वर महोदव मंदिर की स्थापना की जानकारी किसी को नहीं है। मंदिर बहुत पुराना बताया जाता है। लेकिन मंदिर के इतिहास की जानकारी किसी के पास नहीं है। मंदिर में जानकारी देने वाले पुजारी भी नहीं है। मंदिर की सारी व्यवस्था भक्तों के हाथ है। भक्तों ने बताया कि मंदिर करीब सौ साल पुराना है। लेकिन यहां पर इसकी स्थापना किसने की इसकी जानकारी...