सहारनपुर, नवम्बर 16 -- बेहट। कस्बे के मोहल्ला महाजनान स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा अमृत वर्षा का रविवार को हवन पूजन व भजन कीर्तन के साथ समापन हो गया। कथा व्यास अजय किरण महाराज ने भक्त और भगवान के बीच के संबंधों पर चर्चा की। कथा में प्रवचन कर रहे कथा व्यास ने कहा कि भागवत कथा का एक मुख्य संदेश यह है कि यदि व्यक्ति अपना कल्याण चाहता है, तो उसे भगवान श्रीकृष्ण की शरणागति लेनी चाहिए, जो उसकी हर प्रकार से रक्षा करते है। भक्त और भगवान के बीच का संबंध प्रेम, विश्वास और समर्पण पर आधारित है। भगवान अपने भक्तों के प्रति करुणा रखते है और उनकी रक्षा करते है, जो भक्त निःस्वार्थ भाव से भगवान की सेवा करते है और उनसे प्रेम करते है, वे भगवान को अति प्रिय होते है। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं न...