रायबरेली, दिसम्बर 15 -- रायबरेली। "सुनिये कथा रघुनाथ की" के आध्यात्मिक अनुष्ठान के तीसरे दिन बद्रीनाथ धाम के सरस रामकथा वाचक गोविन्द भाई ने रामजन्म की कथा का वर्णन किया। उन्होनें मनु-सतरूपा द्वारा किये गये कठोर व्रत के क्रम में कहा कि भक्त कभी अपने भगवान को दोष नहीं देता। भक्त सदैव अपने और अपनी साधना में दोष खोजने का प्रयास करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...