बांदा, नवम्बर 17 -- बांदा। मटौंध कस्बे के श्रद्धा नगर में श्री वाल्मीकि सेवा समिति की ओर से श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास पंडित त्यागी आनंद शास्त्री ने भक्तों को महाभारत का प्रसंग सुना भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा के पांचवें दिन उन्होंने कहा कि जब पांडवों ने महाभारत में कौरवों से युद्ध जीत लिया तो आकाशवाणी हुई कि युधिष्ठिर आपने इस युद्ध को छल कपट से जीता है। आप यज्ञ कीजिए और जब आकाश में घंटा घड़ियाल आदि बजने के संकेत करेंगे तो माना जाएगा कि आपका यज्ञ सफल है। यज्ञ के भंडारे में ऋषि मुनियों व सभी जनों को बुलाया गया। लेकिन संत सुमित ऋषि को नहीं बुलाया। इस पर यज्ञ सफल नहीं हुआ। कृष्ण भगवान ने बताया कि अछूत संत सुमित ऋषि को आमंत्रित नहीं किया गया। भीम उन्हें लेकर आए तब यज्ञ सफल हुआ। आचार्य ने कहा कि संतों के आगे घमंड नहीं चलता है। भक्त न...