रांची, मई 3 -- रांची। हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में शनिवार को 154वां भंडारा का भव्य आयोजन किया गया। संयुक्त रूप से श्री श्याम भोग के लिए प्रभु के पूजन और आरती के साथ भजन गायन किया गया। खाटूनरेश बजरंगबली शिव परिवार लड्डू गोपाल जी शालिग्राम जी गरुड़ गुरुजनों को भोग लगाकर महाप्रसाद को विशाल भंडारे में मिश्रित कर प्रसाद का वितरण किया गया। सबसे पहले मंदिर के आचार्यों को भोग प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इसके बाद पंक्तिबद्ध लगभग 2,500 से ज्यादा भक्तजनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। श्री श्याम भंडारे में सुरेश सरावगी विश्वनाथ नारसरिया, श्याम सुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, मनोज खेतावत सहित 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...