मोतिहारी, अक्टूबर 1 -- मधुबन, निज संवाददाता। मधुबन के घरों व पूजा पंडालों में मंगलवार को शारदीय नवरात्र के नौवें दिन माता की आठवीं शक्ति महागौरी की पूजा विधि-विधान से की गयी। भक्तों ने उपवास रहकर महाअष्टमी व्रत रखा। नवरात्र की महाअष्टमी तिथि को लेकर पूजा पंडालों में माता दुर्गा के दर्शन व पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही है। साथ ही इस दिन मठ-मंदिरों में भी पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु भक्त उमड़े रहे हैं। शहर से लेकर गांव-देहातों के लोगों का रूख पूजा पंडालों की ओर रहा। इस दिन दुर्गा पूजा का भक्तिमय माहौल चरम पर देखने को मिला। पंडालों में माता दुर्गा की आरती के समय सुबह-शाम श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। पंडालों के पास अघोषित मेला भी लगा रहा। मधुबन में 33 जगहों पर पंडालों के नीचे मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है। मधुबन पुरा...