मुरादाबाद, अप्रैल 7 -- रेलवे स्टेशन रोड स्थित प्रेम शांति सदन में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में नवदुर्गा शक्ति उपासना पर्व पर लघु गायत्री अनुष्ठान और व्रत का पारायण गायत्री यज्ञ से किया गया। इस अवसर पर मां के भक्तों ने मां की भेंट और गीत सुनाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। सोमवार को नवदुर्गा शक्ति उपासना पर्व के अंतर्गत गायत्री चालीसा और गायत्री अनुष्ठान व व्रत परायण से पूर्व अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी, शक्ति स्वरूपा माता भगवती देवी आदि शक्ति मां गायत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। पवित्रीकरण, स्वस्तिवाचन, षष्ठकर्म के साथ विधि-विधान से गायत्री यज्ञ कर नौ दिवसीय लघु गायत्री अनुष्ठान का पारायण किया। गायत्री अनुष्ठान के मध्...