घाटशिला, अगस्त 18 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। धालभूमगढ़ प्रखंड का प्रसिद्ध तीन दिवसीय मां मनसा पूजा मोहालीशोल ग्राम में रविवार से प्रारंभ हो गया। सार्वजनिक मनसा पूजा कमेटी के द्वारा विधि विधान के साथ प्रारंभ किया गया। विधान के साथ राधावल्लभ उस्ताद और अजय पंडित ने अपने गले में नाग सांपों की माला डालकर गांव भ्रमण के बाद मां मनसा की पूजा मंदिर में पहुंचकर विधि विधान से पूजा प्रारंभ की। दोनों उस्ताद अपने खाली बदन में सांपों को लटका कर गांव का भ्रमण करते हुए मां की मंदिर में आकर विधि विधान से पूजा करते हैं और गांव की खुशी और अच्छा की कामना करते हैं। इस दौरान नाग कई बार उन्हे डसते भी है, लेकिन मां मनसा के प्रभाव से तनिक भी उन्हे कुछ नही होता है। इस हैरतअंगेज करतब देखने के लिए मोहलीशोल गांव में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है और पूरा मा...