रुद्रपुर, सितम्बर 24 -- रुद्रपुर। नवरात्र के तीसरे दिन मां दुर्गा के तृतीय स्वरूप मां चंद्रघंटा का पूजन किया गया। सुबह से ही शहर के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। अटरिया मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर, पांच मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, तुलसीधाम मंदिर सहित कई स्थानों पर भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। घरों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के समक्ष भी भक्तों ने श्रद्धा भाव से आराधना की। मां के जयकारों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...