सुपौल, जुलाई 22 -- करजाईन बाजार, एक संवाददाता सावन की दूसरी सोमवारी पर भक्तों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालू पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने लगे। क्षेत्र के करजाईन, परमानंदपुर, बायसी, मोतीपुर, हरिराहा, आदि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों में फूल, भांग, धतूरा एवं प्रसाद के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। करजाईन थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में विशेष रौनक देखने को मिली। स्थानीय युवा एवं पूजा कमिटी के लोग भीड़ को व्यवस्थित करने में जुटे दिखे। करजाईन शिव मंदिर के पदाधिकारियों ने बताया कि सोमवारी के मौके पर मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...