प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 22 -- कुंडा। सावन के दूसरे सोमवार के बाद मंगलवार को भी शिव भक्तों की भीड़ बाबा हौदेश्वरनाथ धाम पर रही। मंगलवार सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ गंगा घाट पर जुटी। मेला प्रबंधक जुगनू विश्वकर्मा की देखरेख में पुजारी मोहित मिश्रा ने भगवान भोलेनाथ का शृंगार किया। शृंगार के बाद भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक, पूजन अर्चन किया। कुछ भक्तों ने रुद्राभिषेक किया तो दर्जनो शिव भक्तों ने निशान चढ़ाकर भंडारे का भी आयोजन किया। देरशाम तक भगवान के पूजन अर्चन को शिवभक्तों की भीड़ जुटी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...