बाराबंकी, मई 19 -- निन्दूरा। विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र के भद्रास गांव में श्रीमद् भागवत के चौथे दिन सोमवार को व्यास अनिल कुमार गोपाल चैतन्य ने पंडाल में मौजूद श्रोताओं को कंस वध की कथा सुनाई। कंस के मरते ही कैसे मथुरावासी खुशी से झूम उठते हैं उसका बयान किया। श्रीकृष्ण जी वासुदेव और देवकी को कारागार से मुक्त करके महाराज उग्रसेन को पुन राजगद्दी पर विराजमान कराने तक की कथा सुनी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...