मुंगेर, अप्रैल 9 -- मुंगेर , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दस दिनों तक मंदिरों में स्थापित मां दुर्गा की पूजा के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। लोग मां दुर्गा की भक्ति में तल्लीन रहे। मां की पूजाकर परिवार की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। मंगलवार को भक्तों ने मां दुर्गा की पूजा और आरती कर अगले वर्ष जल्दी आना के मनुहार के साथ नम आंखों से विदाई दी। तेज धूप के बावजूद विसर्जन शोभायात्रा के दौरान सड़कों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शेरपुर में स्थापित बड़ी दुर्गा की आरती कर विसर्जन शोभायात्रा मंगलवार की सुबह 32 कहारों पर निकाली गयी। ढोल-बाजे के साथ निकाले गये शोभायात्रा में हजारों लोग मां का जयकारे लगाते चल रहे थे। विसर्जन रूट पर जगह-जगह मां दुर्गा के स्वागत एवं आरती के लिए फूलों से सजावट कर सड़कों पर रंगोली बनाए गये थे। तेज धूप के बावजूद मां के इंतजार में महिला...