उन्नाव, अप्रैल 13 -- नवाबगंज। माता दुर्गा कुशहरी के चेतवर मेले में रविवार को दर्शनार्थियों का सैलाब उमड़ा। जिससे कुसुम्भी से लेकर नवाबगंज कस्बे तक तीन किलोमीटर तक जाम लग गया। जाम में फंसे महिलाओ, पुरुषो और बच्चों को तेज धूप का प्रकोप झेलना पड़ा। जाम को खुलवाने में पुलिस को तीन घंटे मशक्कत करनी पड़ी। तब आवागमन शुरू हो सका। प्रतिवर्ष पूर्णमासी से दिन से माता दुर्गा कुशहरी का चेतवर मेला लगता है। बड़ी संख्या में लोग आकर पुण्य लाभ प्राप्त करते है। इस बार लगातार दो दिन छुट्टी के कारण भक्तों की संख्या में काफी इजाफा हो गया। जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...