हमीरपुर, जनवरी 4 -- बिवांर, संवाददाता। पांच दिवसीय सत्संग रामकथा के अंतिम दिन श्रोताओं की भारी भीड़ उमड़ी। कथा के अंतिम दिन भगवान के अवतरण की कथा सुनाई गई है। मुस्करा विकासक्षेत्र के ग्राम उमरी के शाश्वत शान्ति इंटर कालेज प्रांगण में सत्संग के अंतिम दिन श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रधानाचार्य ने आए हुए सभी संत महात्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रयागराज से आए तुलसी किंकर महाराज ने बताया कि भगवान तीन रूपों में इस सृष्टि में आते हैं। एक अवतार के रूप में दूसरा प्रकट होते हैं और तीसरा जन्म लेते हैं। भगवान का प्रकट होना भक्ति पर आधारित है। भक्ति से भगवान इस दुनिया में प्रकट होते हैं। जब दुनिया में संतो सनातन धर्म पर आंच आती है तब भगवान अवतार लेते हैं। महामंडलेश्वर रामदेव महाराज हलचल बाबा ने श्रोताओं को भगवान के प्रति भक्ति प्रेम के भाव से सेवा...