गाजीपुर, सितम्बर 27 -- करंडा। नवरात्र की धूम हर तरफ छाई हुई है। शनिवार की रात जगह जगह मंदिरों एवं दुर्गा पंडालों में आरती के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मां दुर्गा पंडालों पर धार्मिक आयोजनों से भक्ति का माहौल बना रहा। क्षेत्र के धरम्मरपुर कोटिया बाजार के पूर्वी छोर पर स्थित शारदीय नवरात्र में शनिवार को पंडाल में पूजा अर्चना के साथ पट खोल दिया गया। पट खुलते ही मां के जयकारों के साथ पंडाल गूंज उठा। पंडाल में सजावट के साथ ही भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तीमय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...