सहारनपुर, जुलाई 4 -- सहारनपुर लायन्स क्लब सहारनपुर मयूर के नए सत्र की शुरुआत भक्ति कार्यक्रम शाम-ए-भक्ति के आयोजन के साथ की गई। यह कार्यक्रम दिल्ली रोड स्थित एक सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में नए सत्र के प्रधान लायन राजीव सचदेवा ने बताया कि सत्र के प्रथम दिन 71 यूनिट रक्तदान कर समाजसेवा का संकल्प लिया गया। साथ ही जरूरतमंदों को भोजन वितरण भी किया गया। क्लब द्वारा सीए डे और डॉक्टर्स डे मनाकर सीए और चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायन आशु सिंघल, राजेश मेहता, संजीव भाटिया, सुशील भनोट, राजन कपूर, मयंक अग्रवाल, मुकेश गर्ग, अनुज जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भक्ति संगीत ने सभी को भावविभोर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...