कोडरमा, अक्टूबर 4 -- कोडरमा। जिले भर में नवरात्र व विजयादशमी का पर्व इस बार भक्ति, आस्था और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार जबकि शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ विभिन्न जलाशयों में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। नौ दिनों तक पूरे जिले में माता की आराधना का माहौल छाया रहा। समापन के अवसर पर महिलाओं ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी और परंपरागत सिंदूर दान व खोइछा की रस्म अदा की। वहीं युवाओं ने अबीर-गुलाल खेलते हुए "जय दुर्गे" की गूंज के साथ मां की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। बंगाली समाज द्वारा कई जगहों पर सिंदूर खेला का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर और बच्चों ने बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त कर त्यौहार का समापन किया। चार दिवसीय मेला भी इस दौरान आकर्षण का केंद्र बना, ज...