सिद्धार्थ, नवम्बर 3 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। परमेश्वर भगवनधाम आश्रम के तत्वाधान में जिला कारागार सिद्धार्थनगर में चल रहे तीन दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का सोमवार को समापन हुआ। इस दौरान कारागार परिसर में भक्ति, कीर्तन, प्रवचन और आत्मचिंतन की मधुर ध्वनियों से वातावरण गूंज उठा। मुख्य प्रवचनकार आचार्य रोहित शुक्ल ने कहा कि ईश्वर हर हृदय में विद्यमान है। बस उन्हें पहचानने की आवश्यकता है। जब मनुष्य अपने भीतर की भक्ति को जागृत करता है, तो सभी बंधन स्वत: मिट जाते हैं। उन्होंने बंदियों को जीवन में सदाचार, करुणा, क्षमा और भक्ति को अपनाने का संदेश देते हुए कहा कि सच्ची स्वतंत्रता मन की शांति में निहित है। बाहरी परिस्थितियों में नहीं। तीन दिवसीय कार्यक्रम में महात्मा नरसिंह, रामदास, सचिन, नेपाल सिंह, कमला प्रसाद, वेदांश का आशीर्वचन प्राप्त हुए। ज...