बरेली, अगस्त 29 -- श्री हरि मंदिर में राधा अष्टमी महोत्सव में गुरुवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। वृंदावन धाम से आईं भजन गायिका माधवी शर्मा ने भक्ति रस की फुहार में भक्तों को सराबोर कर दिया। उन्होंने भक्ति की ऐसी धुन सुनाई कि सभी श्रद्धालु मगन होकर नृत्य करने लगे। शाम को श्री रामायण मंदिर, श्री बांके बिहारी मंदिर, श्री सनातन धर्म मंदिर, श्री दरगाह मंदिर की महिला मंडल ने कई बेहतर भजन गाए। मंदिर समिति के सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि शुक्रवार को नन्द किशोर शर्मा (नंदू भैया) अपने भजनों से जुगल जोड़ी सरकार के श्री चरणों में हाजरी लगाएंगे। गुरुवार के कार्यक्रम में सुशील अरोरा, रवि छाबड़ा, अश्वनी ओबेरॉय, संजय आनन्द, गोविन्द तनेजा, अभिषेक अरोरा, रोहन कुमार, भूमेश तनेजा, शिव भसीन, लक्ष्य अग्रवाल, रेनू छाबड़ा, कंचन अरोरा, नीलम साहनी, नीलम लुनिय...