पीलीभीत, मार्च 11 -- मझोला। फागुन माह में मझोला के श्री श्याम मंदिर खाटू वाले के भजनों पर भक्त झूम उठे। भक्ति रस में झूमते हुए मझोला के श्री श्याम मंदिर खाटू वाले निशान यात्रा के बाद मंदिर में श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। भजन गायक सुलभ अग्रवाल ने अपने सुंदर-सुंदर श्रीश्याम के भजनों से भक्तों का मन मोह लिया। श्रीश्याम मंदिर सेवा समिति ने सुबह मझोला के शिव मंदिर समिति से निशान यात्रा निकालकर मझोला के टनकपुर हाईवे होते हुए श्री श्याम मंदिर मझोला पहुंची। उपरांत रात में फागुन माह के ग्यारस होली महोत्सव के उपलक्ष में श्री श्याम के भजनों का गुणगान हुआ। इसमें भक्तों ने भजनों का आनंद लिया। श्री श्याम खाटू वाले नरेश के समक्ष मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सुलभ अग्रवाल ने अपने भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूत कर दिया। इस मौके पर अनिल ...