गाजीपुर, जनवरी 25 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में रविवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमाओं का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ विसर्जन किया गया। इस अवसर पर पूजा-अर्चना, महाआरती एवं हवन का आयोजन हुआ। हवन के उपरांत माता रानी को प्रसाद का भोग लगाया गया। सुहागिन महिलाओं ने मां शारदे के आँचल में दूब, जीरा, हल्दी व नकदी बांधकर खोईचा भराई की रस्म अदा की और अगले वर्ष पुनः आगमन का आमंत्रण दिया। इसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमाओं को गाजे-बाजे व डीजे की धुन पर नाचते-गाते जुलूस के रूप में तालाबों तक ले जाया गया। विसर्जन स्थल पर नम आंखों से मां की विदाई की गई। श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती से विद्या, ज्ञान और बुद्धि का वरदान मांगते हुए भावभीनी विदाई दी। विसर्जन जुलूस में युवक,...