अलीगढ़, सितम्बर 25 -- अलीगढ़। महेंद्र नगर सिंथत प्राचीन माता महाकाली के मंदिर पर बुधवार को मां चंद्र घंटा की आराधना की गई। भजन संध्या में संयोजक ऋतिक शर्मा, ऋचा शर्मा ने माता रानी की ज्योति जलाई। मां भगवती को चुनरी ओढ़ाई। इस अवसर पर पूजन पंडित लोकेश शास्त्री ने कराया। भजन संध्या में महाआरती कार्यक्रम के मुख्य संयोजक ने अपने पूरे परिवार व पूर्व मेयर शकुंतला भारती व महंत विनय नाथ, राजेंद्र शर्मा ने की। इस दौरान दीपक साईं, कान्हा वार्ष्णेय, सीमा वार्ष्णेय, मंजुल वार्ष्णेय, पूर्व मेयर ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में लड्डू गोपाल व मां काली की झांकी सजाई गई। कार्यक्रम में राजेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, चंदू अग्रवाल, मनोज यादव, राखी शर्मा, प्रीति, शिशु, राधा वार्ष्णेय, राजेश गुप्ता, जोगेंद्र वर्मा, मोहित शर्मा, रोहित शर्मा, विशाल वार्ष्णेय...