जामताड़ा, जून 28 -- बिंदापाथर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के देवालयों में मां विपदतारणी पूजा शनिवार को भक्ति भाव से की गई।क्षेत्र के बिंदापाथर शिव मंदिर, गेड़िया कालिंजर मंदिर,खैरा काली मंदिर, सालूका बजरंगबली मंदिर, खैरा बजरंगबली मंदिर, मोहनपुर शिव मंदिर ,घाघर हरि मंदिर,पालाजोरी शिव मंदिर,धसनियां बजरंगबली मंदिर आदि में महिला ब्रती का जमावड़ा से मेल सा नजारा दिखा गया। महिलाए निर्जला उपवास करके ब्राह्मण द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विपद तारिणी देवी की पूजा अर्चना विभिन्न देवालियों में की गई ।इस पूजा में तेरह प्रकार के फल, फूल, मिठाई, पान,सुपारी, दुर्वा घास आदि चढ़ाने की परंपरा हैं।इसके बाद महिलाएं अपने हाथों में तेरह गाठ वाला लाल धागा बांधती है।यह पूजा बंगाली संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है ।और इसे बहुत श्रद्धा और उत्साह ...