पीलीभीत, सितम्बर 23 -- पीलीभीत। शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो गए। घट स्थापना के साथ मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। देवी मंदिरों में पहुंच कर शहर से देहात तक के भक्तों ने पूजा अर्चना की। घर घर घट स्थापना कर उपवास रख कर मां भगवती के जयकारे लगाते हुए अनुष्ठान किए गए। मंदिरों से लेकर घरों तक माता रानी का पूजन होने से धार्मिक माहौल रहा। शारदीय नवरात्र भक्ति में माहौल और हर्ष उल्लास के बीच शुरू हो चुके हैं। मंदिरों पर भक्तों की लंबी लाइन और माता रानी के जयकारों की गूंज ने जनपद भर को भक्तिमय बना दिया। सोमवार सुबह से ही ब्रह्म मुहूर्त में शारदीय नवरात्र को लेकर भक्तों में उत्साह रहा। मंदिरों से लेकर घरों तक शारदीय नवरात्रों की धूम रही। मंदिरों और घरों में घट स्थापना के साथ मां शैलपुत्री की पूजा की गई। शहर से लेकर देहात तक घरों से मंदिरों ...