सिद्धार्थ, अगस्त 30 -- सिद्धार्थनगर। भनवापुर क्षेत्र के बिजवार बढ़ई में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान अवध धाम से पधारे कथावाचक नितेशाचार्य ने श्रद्धालुओं को ज्ञान, वैराग्य व भक्ति की कथा का रसपान कराते हुए कहा कि बिना कथा सत्संग के ज्ञान, वैराग्य, भक्ति की प्राप्ति नही हो सकती है। भागवत कथा में धुंधकारी गोकर्ण की कथा का श्रवण कराया। बताया कि भागवत कथा श्रवण करने से घर के पितृदोष की शान्ति मिलती है। इस दौरान बालगोविंद मिश्र, रवि प्रकाश, आशुतोष, हिमांशु, अरूण, विद्या प्रकाश, रमेश प्रसाद मिश्र, दिनेश प्रसाद मिश्र आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...