गढ़वा, अक्टूबर 1 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि पर प्रखंड के चपरी के टीकर टोला स्थित दुर्गा मंडप में दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में सोमवार की रात में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी दीपू कुमार गुप्ता और पूजा समिति के सदस्यों ने फीता काटकर व बाहर से आए कलाकारों को अंगवस्त्र से सम्मानित कर किया। मौके पर दीपू ने कहा कि शारदीय नवरात्र में शक्ति के लिए मां दुर्गा की उपासना करते हैं। मां से मिली शक्ति का उपयोग लोग धर्म कर्म में करते हैं। महोत्सव से हमें आपसी भाईचारा, सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। वहीं मातारानी की कृपा से समाज में सुख समृद्धि और मंगल का संचार होता है। उन्होंने कार्यक्रम को भक्तिपूर्ण और शांति की भाव से देखने की अपील की। भक्ति जागरण कार्यक्रम में बा...