बिहारशरीफ, जनवरी 24 -- फोटो : हिलसा02-गणपत बिगहा गांव में शुक्रवार की रात आयोजित भक्ति जागरण में कला दिखाते कलाकार। हिलसा, निज प्रतिनिधि। शहर के वार्ड संख्या तीन, गणपत बिगहा गांव में सरस्वती पूजा के मौके पर शुक्रवार की रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। श्रद्धालु रातभर भक्तिगीतों पर झूमते रहें। वार्ड पार्षद सुजांती देवी ने फीता काटकर इसका उद्घाटना किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी समरसता बढ़ती है। पूजा समिति के टिंकू यादव ने कहा कि गांववासियों की सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पटना एवं बंगाल के मशहूर जागरण मंडली ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन व झांकी की प्रस्तुति दी। पूरी रात भक्तिरस की धार बहती रही। मौके पर अनीश कुमार, नीतीश कुमार, अजीत कुमार, देवेन्द्र प्रसाद, ओमकार प्रसाद, कैलू यादव, जीतू यादव, राहुल क...