लोहरदगा, नवम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोहरदगा शहर के गुदरी बाजार क्षेत्र भक्ति और उत्साह में सराबोर रहा। शिव शक्ति क्लब के तत्वावधान में आयोजित भव्य रात्रि भक्ति जागरण में बुधवार देर रात तक भक्ति गीतों की गूंज बनी रही। पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक उल्लास और संगीत का माहौल बना रहा। भक्ति जागरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजपति देवी, विजय प्रजापति, मुख्य संरक्षक दिवाकर पाठक, जय श्रीराम समिति अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, समाजसेवी चंदन प्रजापति और शिव शक्ति क्लब अध्यक्ष तुषार आरव सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना के साथ हुआ। मंच से जैसे ही जय माता दी और खाटू श्याम बाबा की जय के जयकारे गूंजे, वातावरण भक्तिभाव से भर उठा। भक्ति जागरण मंडली ने भगवान गणेश की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद बनारस...