मधेपुरा, नवम्बर 29 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड के रौता पंचायत स्थित रौता बेलही में तीन दिवसीय चालीसवां मेला के अंतिम दिन गुरुवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उदघाटन मुखिया संजू कुमारी, पूर्व मुखिया अशोक मेहता, पैक्स अध्यक्ष दीपनारायण यादव, ब्रजमोहन यादव ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर पूर्व मुखिया अशोक मेहता ने कहा कि यह मेला आपसी भाईचारे का का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि मेला दो दिलों का संगम स्थल है। अपने पराए सभी मेला में मिलकर रिश्ते मजबूत करते हैं। भक्ति जागरण कार्यक्रम में गायिका प्रिया यादव ने अपनी सुरीला आवाज से भक्ति गीतों की शुरूआत की। गायिका प्रिया ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का भरपुर मनोरंजन किया। इस दौरान रिकॉर्डिंग डांस और देश भक्ति झांकी की कलाकारों ने प्रस्तुति दी। पूरी रात कलाकारों की सुरीली आ...