अररिया, सितम्बर 28 -- भरगामा । निज संवाददाता शारदीय नवरात्र की सप्तमी पूजा के अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर महथावा के प्रागंण में भव्य देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । स्थानीय नवाह समिति के तत्वाधान में आयोजित भव्य देवी जागरण में नामचीन म्यूजिकल ग्रुप के धुन पर प्रशिद्ध गायिका नेहा सिंह यादव ने अपने भजनों पर ऐसा समां बांधा की श्रोता भाव विभोर हो गए । इसके साथ आए कलाकारों द्वारा भी एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई । इस क्रम में कलाकारों की भाव भंगिमा देखते बन रही थी। इससे पहले नेहा सिंह यादव ने दुर्गा मंदिर में हाजिरी लगायी। इसके बाद उनके द्वारा माता के भजन प्यारा सजा है दरबार भवानी जैसे गीत दर्शकों में ऊर्जा का संचार करता रहा । इसके अलावे लोकगायक नीरज सिंह ने भी भजनों से माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। उनकी गायिकी पर उपस्थ...