अररिया, अक्टूबर 10 -- सिकटी।एक संवाददाता सिकटी प्रखंड के ढेंगरी गांव में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर नव निर्मित लक्ष्मी मंदिर परिसर में भक्तिमय संगीत कार्यक्रम के तहत बुधवार की रात भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवयुवक संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संसारी बेंड ग्रुप ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से रात भर दर्शकों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रमुख कमरुज्जमा, स्थानीय ठकुरानंद झा,लाल झा आदि द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया। बाहर से आए कलाकारों ने काली वंदना,शिव पार्वती विवाह,राधा कृष्ण सहित अनेक झांकी प्रस्तुत कर लोगों को पूरी रात समा बांधा। कार्यक्रम का संचालन गोपाल झा के संयोजन में हुआ। कलाकारों मे निर्मल निराला, रिंकी राज, अंजली माही, संतोष राय, संतोष सरगम, भवानंद भारती, नीरज निराला, आशु, कविता, रोहित तथा ...