गढ़वा, अक्टूबर 8 -- रंका, प्रतिनिधि। अनुमंडल मुख्यालय स्थित दुर्गा मंडप के पीछे मां काली युवा संघ व मां शारदे फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार की रात भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इशरत जहां व जगदीप सिंह दीवाना ने भक्ति गीत गाकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन डीएसपी रोहित रंजन सिंह, थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह, सीओ शिव पूजन तिवारी, पूजा समिति के अध्यक्ष रंजीत सौंडिक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर फीता काटकर किया। कार्यक्रम में मुंबई से आई कलाकर इशरत जहां ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। उसके अलावा उन्होंने देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत की। उस दौरान भारत माता का जयकारा लगता रहा। देशभक्ति गीत पर कार्यक्रम में मौजूद लोग झूमने लगे। भक्ति गीतों पर जय श्री रा...