पाकुड़, अगस्त 31 -- हिरणपुर, एसं। सार्वजनिक गणेश पूजा समिति द्वारा डाक बंगला परिसर में शनिवार को भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष अशोक भगत, बीडीओ टुडू दिलीप, सीओ मनोज कुमार, समाजसेवी नारायण भगत, रंजीत भगत, अमित रक्षित, शिक्षक तपन ठाकुर, दोलन दत्ता आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवल्लित कर किया। कार्यक्रम के दौरान समिति के रजत जयंती के अवसर पर समिति के 11 संस्थापक सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं नृत्य एवं क्यूज प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को शील्ड व मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। भक्ति जागरण में सुर संगम म्यूजिकल ग्रुप ने शिरकत किया। जहां मशहूर गायिका शरगम स्नेहा के अपने सुरों से समा बांध दिया। सजा दो घर को गुलशन सा, ए गणेश के पापा आदि गीत पर झुमने के मजबूर हो गए। वहीं गायक भास्कर मिश्रा...