धनबाद, दिसम्बर 3 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। टाटा सिजुआ 12 नंबर में सोमवार की रात शक्ति मेला भक्ति और संगीत से सराबोर रहा। सप्ताहव्यापी शक्ति मेला के तहत हुए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध खोरठा भजन गायक हेमंत दुबे ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। 'भांगड़ भोला' फेम हेमंत दुबे ने मंच पर खोरठा, हिंदी और बंगला भजनों की प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कृष्ण ने बजाई बांसुरी, राधा नाचने लगी, प्रेम लागी रे मन, सत्यम शिवम् सुंदरम समेत कई लोकप्रिय भजनों पर श्रोता झूमते और नृत्य करते रहे। उनकी प्रस्तुत कथा ने भी श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। प्रवचन के दौरान उन्होंने समाज में धार्मिक रुझान घटने पर चिंता व्यक्त की। कहा कि लोग भटकाव की ओर जा रहे हैं और समय रहते धर्म के प्रति समर्पण नहीं किया गया, तो प...