हजारीबाग, फरवरी 14 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र तुईयो में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री शतचंडी महायज्ञ के अंतिम दिन बुधवार को प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में शहनाज अख्तर ने मोरी मईया की चुनर हवा में उड़ी उड़ी जाए, आल्हा की ध्वजा नहीं आई, छुमछुम छनना जैसे भक्ति गीत की प्रस्तुति पर दर्शक, श्रोता खूब झूमे और थिरके। कार्यक्रम का शुभारंभ उपप्रमुख सुरजी देवी, डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक आईपी भारती, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, मुखिया शंकर रविदास, राजेश प्रसाद समेत अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उप प्रमुख प्रतिनिधि उत्तिम महतों, बसंत साव, बिरेंद्र राणा, नंदकिशोर कुमार, फलजीत राणा, बिनोद भगत, कामेश्वर प्रसाद, रामू राम, बिरेंद्र राणा, संदीप कुमार, नारायण प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, धीरेंद्र प...