हरिद्वार, जून 4 -- हरिद्वार, संवाददाता। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट की ओर से शिवालिक नगर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। कथा श्रवण के प्रभाव से जीवन एवं मरण सुधरता है। शास्त्री ने भगवान की भक्ति करने के लिए कोई अवस्था निर्धारित नहीं है। जब भी मन करे भगवान का स्मरण करना चाहिए। बहुत से लोग कहते हैं कि वृद्धावस्था में भक्ति करनी चाहिए लेकिन यह बात गलत है। भक्ति करने के लिए शास्त्रो में कोई भी अवस्था निर्धारित नहीं है। भक्ति से बालक ध्रुव ने पांच वर्ष की अवस्था में ही भगवान को प्राप्त कर लिया था। शुकदेव को जन्म के बाद प्रभु के दर्शन एवं ज्ञान प्राप्ति हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...