अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। श्री गौमाता सेवा समिति नगला मसानी पंचायती गौशाला में गुरुवार को भक्तमाल कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। पहले दिन मुख्य यजमान अतुल और उनकी पत्नी निर्मला गुप्ता ने भागवत की आरती उतारी। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक कृष्ण प्रिया ने कथा का वाचन शुरु किया। कथा में भक्ति की जड़ निष्कपट प्रेम की महिमा का वर्णन किया गया। कथा वाचक ने कहा कि भक्त भगवान की भक्ति में रमकर उनके साथ जुड़ता है। भक्तमाल संतों की माला है, जिसमें सभी संतों का प्रवेश होता है। जीवन में भगवान की भक्ति हर इंसान को रखनी चाहिए, ताकि प्रभु से जुड़ाव बना रहे। जैसे मीरा ने भक्ति से भगवान से जुड़ीं, वैसे ही भक्त, भगवत, गुरु भक्ति इन चारों का जीवन में समावेश होना चाहिए। जीवन प्रभु के लिए डूब जाना चाहिए। गुरु भगवान के कार्य से भगवान की शरण में जाने ...