श्रीनगर, दिसम्बर 16 -- नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत भक्तियाना में बीते सोमवार रात्रि को दो गुलदार सीसीटीवी कैमरे में दिखने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इससे पूर्व श्रीकोट, पराग डेयरी,घसिया महादेव, कमलेश्वर और आसपास के क्षेत्रों में गुलदार की चहलकदमी नजर आई है, जबकि बीते महीने खिर्सू ब्लॉक के कोटी गांव में बुजुर्ग महिला को गुलदार ने निवाला बनाया था। लगातार घूमते नजर आ रहे गुलदारों से श्रीनगर में नौकरी पेशे वाले लोग भी सहमे हुए दिनचर्या निर्वहन कर रहे हैं। स्थानीय अरुण नेगी, राजेश बडोनी, विजय रावत ने बताया कि सोमवार देर रात्रि शीतलामाता मंदिर मार्ग भक्तियाना में वे दुकान का काम निपटा कर करीब दस बजे घर की ओर जा रहे थे, इतने में दो गुलदारों की एक साथ आवाजाही देखी गई, जिससे डर का माहौल बना हुआ है।स्थानीय लोगों ने गुलदार को पकड़...