सहरसा, फरवरी 6 -- महिषी एक संवाददाता । बुधवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में विद्या की देवी, वीणा पुस्तक धारणी मां सरस्वती की पूजा भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हुआ। अधिकतर जगहों पर माता का विसर्जन कर मू्त्तित को जल में प्रवाहित कर दिया गया, जबकि कुछ जगहों पर मू्त्तितयों का विसर्जन नहीं हो सका। माता के जयकारों एवं सरस्वती वंदना से वातावरण गुंजायमान होता रहा। पूजा स्थलों पर पूजा के आयोजन के दौरान प्रशासनिक आदेश का असर देखा गया। प्रखंड के तेलहर, मैना, पस्तवार, तेलवा, ऐना सहित कई अन्य गांवों में पूजा के अवसर पर मेला भी आयोजित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...