लखनऊ, सितम्बर 22 -- लखनऊ, संवाददाता। श्री अग्रवाल समाज की ओर से महाराजा अग्रसेन जी की जयंती सोमवार को भक्तिभाव के साथ मनायी गई। इस अवसर पर महानगर, कल्याण मंडप स्थित अग्रसेन वाटिका में महाराजा अग्रसेन जी मंदिर पर हवन-पूजन व आरती हुई। अग्रवाल समाज के लोगों ने महाराजा अग्रसेन जी को नमन कर सम्पूर्ण विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की। पूजन कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक सुरेश कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष अवधेश अग्रवाल, महामंत्री पवन अग्रवाल, महेश मित्तल, रीता मित्तल, भारत भूषण गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे। पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। अग्रसेन जी की जयंती के उपलक्ष्य में 27 सितम्बर को श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...