फरीदाबाद, सितम्बर 21 -- फरीदाबाद, संवाददाता। फरीदाबाद में सेक्टर 16 स्थित श्री महावीर स्वामी जैन श्वेतांबर शिखरबृद्ध जिनालय में रविवार को भगवान के 18 अभिषेक पूजन बेहद श्रद्धा के साथ किया गया। पाली के विधिकारक विपुल ने पूरे विधिविधान से पूजा कराई। पूजन का आयोजन श्री आत्मानन्द जैन सभा द्वारा कराया गया। इस दौरान समाज के सैकड़ों भक्तजन मौजूद रहे। भगवान का 18 अभिषेक पूजन जैन साध्वी चंदनबाला व डॉ.धर्मरत्ना की पावन निश्रा में किया गया। पूजन की शुरूआत ठीक 8.30 बजे शुरू हुई और 12.30 बजे पूरे विधिविधान के साथ पूरी हुई। इस बीच विधिकारक विपुल ने जहां पूरे विधिविधान से पूजा कराई, वहीं उन्होंने बीच-बीच में भगवान के शानदार भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस मौके पर श्री आत्मानन्द जैन सभा के सभाध्यक्ष राजकुमार जैन ओसवाल,राजेंद्र जैन सिधड़, एल....