प्रयागराज, अगस्त 14 -- पतंजलि नर्सरी स्कूल में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय को रंग-बिरंगे फूलों, झिलमिलाती झालरों और श्रीकृष्ण-राधा की आकर्षक झांकियों से सजाया गया था। नर्सरी के बच्चों ने भक्ति गीत जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई और छोटों-छोटों से हैं कन्हैया पर नृत्य से मुग्ध कर दिया। प्रेप के विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण रासलीला में भक्ति एवं आनंद का संगम प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या विभा श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वचन दिया। संचालन सौम्या जौहरी ने किया। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन के सदस्य रवीन्द्र गुप्ता, कृष्णा गुप्ता एवं रेखा बैद गुप्ता रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...