बलिया, जून 28 -- सिकन्दरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस शुक्रवार को पूरी भव्यता से निकाला गया। आकर्षक झांकियों और हैरतंगेज कारनामों के बीच नगर भक्ति, शौर्य और परंपरा के अद्भूत संगम का गवाह बना। इस बार का महावीरी झंडा जुलूस जगन्नाथ पुरी की रथयात्रा की तर्ज़ पर आयोजित किया गया। इसमें भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा, भाई बलराम और स्वयं जगन्नाथ जी की आकर्षक झांकियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। इसके अलावा हनुमान जी, वीरभद्र, शंकर-पार्वती, काल भैरव, काली मां, शिव-तांडव और राम-सीता लक्ष्मण जैसी 32 से अधिक भव्य और जीवंत झांकियों ने श्रद्धालुओं को अध्यात्मिक उत्साह से सराबोर कर दिया। जुलूस की शुरुआत शंख ध्वनि, ढोल-नगाड़े और जयकारों के साथ हुई। बारी-बारी से विभिन्न अखाड़ों के जुलूस पूरी शान से निकले। देर रात तक सिलसिला जारी रहा। अख...