मुजफ्फर नगर, मई 17 -- मुनीम कालोनी स्थित श्री दिगम्बर जैन अतिशय मंदिर में 105 कुमुदमति माता तथा 105 क्षुल्लिका अक्षतमति माता के सानिध्य में प्रथम अभिषेक एवं शांतिधारा मंदिर कमेटी के उपमंत्री सुखमाल चन्दं जैन, स्पर्श जैन ने की। इस अवसर पर अक्षतमति माता ने प्रवचन करते हुए भगवान के ऊपर लगे तीन छत्रों के बारे में बताया कि ऊपर सबसे छोटा छत्र होता है, क्योंकि अधो लोक मे जीव कम होते हैं। इसके नीचे ऊपर वाले छत्र से कुछ बडा़ छत्र होता है, यह मध्यलोक को दर्शाता है। इसके नीचे कुछ और बडा़ छत्र रहता है जो इस लोक को दर्शाता है, जहां काफी अधिक जीव रहते हैं। 105 कुमुदमति माता ने बताया कि हमें भक्ताम्बर स्त्रोत्र रोज सुबह 04 से 07बजे तक जरूर पढ़ना चाहि। इस अवसर पर अशोक कुमार जैन, मनोज जैन, योगेश एड., जवाहर लाल जैन, विपिन जैन, राकेश जैन, सीमा जैन, वंदना जैन...