फिरोजाबाद, दिसम्बर 31 -- नववर्ष की पूर्व संध्या पर नगर के जिनालयों में अनेक धार्मिक आयोजन प्रारंभ हो गए। जिसमे समाज का युवा वर्ग अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। कहीं णमोकार मन्त्र का अनवरत जाप चल रहा है, कहीं नवग्रह विधान। वहीं 24 घंटे का भक्तांबर पाठ हो रहा है। नववर्ष की स्वागत में यह सिलसिला गुरुवार को भी जारीरहेगा। बुधवार को नगर में पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर न नगर खेड़ा पर प्रातः काल जिनभक्तों द्वारा 24 घंटे के भक्तांबर पाठ का शुभारंभ किया। श्रीजी की नित्य नियम जिनाभिषेक एवं शांतिधारा के पश्चात् देव शास्त्र और गुरु पूजा की गई। तत्पश्चात भक्तांबर पाठ का विधिवत शुभारंभ हुआ, जो गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे समाप्त होगा। इसके बाद विश्व शांति विधान का आयोजन किया जाएगा। भक्तांबर पाठ में भानु कुमार जैन, डॉ कमल कुमार जैन, रविन्द्र कुमार जैन, डेविड...