बिजनौर, जनवरी 1 -- नूरपुर। भाकियू टिकैत की ओर से बिजनौर नहटौर चौराहे पर हलवा व चाय का प्रसाद वितरण कर नववर्ष का स्वागत किया गया। गुरुवार को भकियू टिकैत ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी अमरपाल सिंह के नेतृत्व में बिजनौर नहटोर चौराहा पर सर्द हवाओं के बीच भाकियू कार्यकर्ताओं ने हलवा और चाय का प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर जिला संगठनमंत्री अशोक धनकड़, जिला सचिव देवेंद्र सिंह, बिट्टू चौहान, अमरपाल सिंह, युवा ब्लॉक अध्यक्ष मोनू चौधरी, मनीष धनकड़, भोपाल सिंह, नरेश सिंह व यादराम सिंह आदि भकियू कार्यकर्ता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...