भभुआ, नवम्बर 14 -- या महिलाएं एकमुश्त दे दीं वोट और पुरुष प्रत्याशी और पार्टी में बंट गए मतगणना केंद्र के पहुंच पथ में जगह-जगह चुनाव परिणाम पर लोग कर रहे थे चर्चा चुनाव परिणाम जानने को उत्सुक दिखे लोग, आयोग के पोर्टल पर देख रहे थे रिजल्ट भभुआ, एक प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव की मतगणना शुक्रवार को मोहनियां में हो रही थी। विधानसभा चुनाव में किस दल को बढ़त मिल रही है और उसने कितना मत प्राप्त किया है, किस गठबंधन की सरकार बनने की संभावना है आदि मुद्दों पर लोग चर्चा करते देखे गए। मतगणना केंद्र के पहुंच पथ में जगह-जगह लोग चर्चा कर रहे थे। वह इस बात की पल-पल की जानकारी लेते देखे गए कि कैमूर जिले में कौन उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। उनकी नजर बिहार में एनडीए व महागठबंधन की जीत की संख्या पर थी। कोई मोबाइल पर न्यूज देखकर तो कोई चुनाव आयोग के पोर्टल पर चुनाव...