सोनभद्र, नवम्बर 5 -- बीना। हिंदुस्तान संवाद बीना क्षेत्र के बांसी स्थित साईं मंदिर में बीते 30 अक्टूबर से चल रहे सात दिवसीय साईं महायज्ञ का समापन बुधवार को भंडारे के साथ किया गया। कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्दशी एवं पूर्णिमा के अवसर पर भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व यज्ञाचार्य मिथिलेश वैद्य व शंकर जी महाराज की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंत्रोचारण के साथ यज्ञ में पूर्णाहुति दी गयी तत्पश्चात आरती के बाद भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने को भक्त आते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...